दीपिका कक्कड़ ने अपने ससुराल वालों से जुड़ी एक परेशान करने वाली खबर शेयर की है। दीपिका कक्कड़ के ससुर और शोएब इब्राहिम के पिता की तबीयत ठीक नहीं है। टीवी कपल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि शोएब के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी ने लिखा, 'एक बार फिर आपकी दुआओं और ताकत की जरूरत है!! पापा को आज सुबह ब्रेन स्ट्रोक आया है और अभी वो ICU में हैं !! कृपया आप सब दुआ कीजियेगा की अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक कर दें।' न स्ट्रोक एक ऐसी समस्या है जो आपको तब घेर लेती है जब आपके दिमाग को सही रूप से ऑक्सीजन नहीं मिलता है।<br /><br />#BrainStroke #DipikaKakkar #BrainStrokeTreatment